K L Rahul smashed his second IPL hundred to lead Kings XI Punjab to a comprehensive 97-run win over Royal Challengers Bangalore. With this win, Bangalore are on the top of the points table. Meanwhile, Mumbai Indians stand at the second position after the team toppled Kolkata Knight Rider. The third and fourth position are held by Rajasthan Royals and Delhi Capitals respectively.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का छठा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला गया। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 206 रन बना डाले। जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 17 ओवर में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। किंग्स इलेवन पंजाब ने यह मैच 97 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच के बाद पॉइंट्स पर भी काफी उलटफेर हुए हैं और हम आपको इस वीडियो में उसके बारे में ही बताने जा रहे हैं।
#IPL2020 #KXIPvsRCB #KLRahul